40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समर कैंप का समापन

डीएवी बरकाकाना में चल रहा छह दिवसीय समर कैंप का गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फोटो फाइल 27आर-9: योग कराती प्रशिक्षित छात्रायें. बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में चल रहा छह दिवसीय समर कैंप का गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. समापन समारोह में एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी. जिसमें कैंप के दौरान बच्चों द्वारा प्रशिक्षक की उपस्थिति में बनाये गये मिट्टी के बर्त्तन, टी-शर्ट पेंटिंग, आर्ट एंड क्राॅफ्ट, मंडला आर्ट आदि को प्रदर्शित किया गया. कैंप में योग प्रशिक्षक से योग की शिक्षा लेने के बाद समापन समारोह में उन्हीं बच्चों द्वारा सभी को योग कराया गया तथा विभिन्न आसनों की जानकारी दी गयी. बच्चों ने ईदगाह, अश्वत्थामा व गांधारी आदि नाटकों का मंचन कर खूब वाहवाही लूटी. वही छत्तीसगढ़, पंजाब, बंगाल, असम दक्षिण भारत के लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. समारोह में बच्चों ने साइंस मैजिक, लाइव मैजिक शो, घुड़सवारी, आर्चरी प्रस्तुतीकरण मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. प्राचार्य मो मुस्तफा मजिद ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिये काफी शिक्षाप्रद रहा. बच्चे कैंप में मिले प्रशिक्षण का प्रदर्शन कर उसकी साथर्कता को साबित कर रहे हैं. मौके पर इंटरनेशनल आर्चर दुर्गावती कुमारी, योग प्रशिक्षक रणधीर गुप्ता, नेशनल फेम व यु ट्यूबर मुकेश शाह, बबलू शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel