35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन नहीं मिलने पर स्कूल छोड़ निकली छात्राएं, समझाने के बाद लौटी

गोला प्रखंड के मुरपा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को भोजन नहीं मिलने पर स्कूल छोड़कर घर जाने के लिए निकलने का मामला प्रकाश में आया है.

:- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुरपा का मामला फोटो फाइल : 10 चितरपुर जी – जोभिया गांव के पास बैठी छात्राएं गोला. गोला प्रखंड के मुरपा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को भोजन नहीं मिलने पर स्कूल छोड़कर घर जाने के लिए निकलने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि बाद में वार्डन एवं ग्रामीणों द्वारा छात्राओं को समझा- बुझाकर वापस स्कूल ले जाया गया. बताया जाता है कि वार्डन के द्वारा स्कूली छात्राओं को बाथरूम एवं शौचालय साफ करने के लिए कहा गया था. जिसका विरोध छात्राओं द्वारा किया गया था. इस पर वार्डन ने बिना बाथरूम साफ किये भोजन नहीं देने की बात कह कर उन लोगों को भोजन नहीं दी. इस कारण छात्राएं स्कूल से बाहर निकल पड़ी. वह स्कूल से एक किलोमीटर दूर जोभिया के समीप गोला- रजरप्पा मार्ग के समीप पहुंचकर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी. इस बीच आनन-फानन में वार्डन पहुंची और उन्हें किसी प्रकार से समझा- बुझाकर वापस स्कूल ले गई. इस संबंध में बीपीओ सह प्रभारी बीइइओ श्याम सुंदर महतो ने बताया कि छात्राओं का स्कूल से निकलने की बात सामने आई है. वार्डन को कॉल किया गया था, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वहीं बीडीओ सुधा वर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत मिली हुई है. इसकी जांच की जायेगी. इस संबंध में वार्डन रेनू चौधरी ने बताया कि रविवार का दिन था. इसलिए बच्चियां घूमने के लिए बाहर निकली हुई थीं. भोजन नहीं देने की बात गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां शुरू से ही शौचालय एवं बाथरूम की साफ सफाई छात्राओं के द्वारा मिलजुल कर किया जाता रहा है. साफ सफाई के लिए अलग से कोई सफाई कर्मी नहीं है. गौरतलब हो कि इस विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को शिक्षा दी जाती है. उक्त विद्यालय में प्लस टू तक की पढ़ाई होती है. साथ ही अध्ययनरत छात्राओं को आवासीय सुविधा एवं भोजन आदि कि भी सुविधा मुहैया कराई जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें