रामगढ़. विश्व हिंदू परिषद की बैठक बुधवार को रामगढ़ जिला कार्यालय में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अतुलेत सिंह ने की. बैठक के मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह थे. बैठक में अखंड भारत संकल्प दिवस, स्थापना दिवस व रक्षा बंधन पर विशेष चर्चा की गयी. संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि अगर हम अपने समाज व देश को बांटेंगे, तो हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहना होगा. अपने समाज और देश की एकता को बनाये रखना होगा. हमें अपने समाज और देश की एकता बनाने के लिए कार्य करना होगा. हिंदुओं को जातिवाद, प्रांतवाद और भाषावाद को दरकिनार कर हिंदुत्व को लेकर आगे बढ़ना होगा. अपने देश, धर्म व समाज को प्राथमिकता देनी होगी. जिला मंत्री छोटे वर्मा ने कहा कि जिला में लगभग 250 स्थानों पर विहिप की स्थापना दिवस मनाने का कार्यक्रम होगा. बैठक का संचालन जिला मंत्री छोटू वर्मा ने किया. बैठक में विहिप जिला सह मंत्री भागीरथ पोद्दार, बजरंग दल संयोजक महेंद्र ठाकुर, जिला सत्संग प्रमुख संतोष सिंह, संजय सिंह, विनय शर्मा, गणेश गुप्ता, दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका गीता मेहता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

