महाप्रबंधक कार्यालय बरका-सयाल में क्षेत्रीय कल्याण समिति की बैठक उरीमारी. महाप्रबंधक कार्यालय बरका-सयाल में क्षेत्रीय कल्याण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता महाप्रबंधक अजय सिंह ने की. बैठक में विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों, सीसीएल कल्याण समिति के विशिष्ट सदस्यों व प्रबंधन के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में कर्मचारियों व उनके आश्रितों के कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. भावी योजनाओं पर विचार किया गया. सयाल के हिलव्यू स्टेडियम के सुंदरीकरण के लिए 2.66 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया. सभी कॉलोनियों में नाली की सफाई, सयाल दुर्गा मंडप सुंदरीकरण, दामोदर से आनेवाले जर्जर पाइप लाइन को बदलने, चेकपोस्ट के समीप डिस्पेंसरी निर्माण, उरीमारी वर्कर्स क्लब का सुंदरीकरण करने का निर्णय हुआ. संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव व समस्याएं बैठक में रखीं. इस पर प्रबंधन ने गंभीरता व सहानुभूति विचार करने का भरोसा दिया. बैठक में विध्यांचल बेदिया, सतीश सिन्हा, खजांची राम, संजीव कुमार बेदिया, वासुदेव साव, जेपीएन सिन्हा, हरिनाथ महतो, रवींद्र गोसाईं, विनोद साव, संजय कुमार शर्मा, कमलेश कुमार, विमल बिहारी श्रीवास्तव, डॉ जीआर भगत, अजय कुमार, वंदना लाला, पीओ सुबोध कुमार, पीओ दिलीप कुमार, पीओ राकेश कुमार सत्यार्थी, पीओ शंभु शरण सिंह, पीओ कैलाश कुमार, संजीव कुमार झा, अनूप कुमार टोप्पो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

