फोटो फाइल 8आर-4- सरस्वती विद्या मंदिर में दशवीं की विशेष कक्षा लेते प्रधानाचार्य व विद्यार्थी. रामगढ़. रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ में वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं के लिए भौतिक विषय की विशेष कक्षा का आयोजन सोमवार को किया गया. यह विशेष कक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण ने ली. उन्होंने कहा कि इस विशेष कक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए सशक्त रूप से तैयार करना, भौतिकी के महत्वपूर्ण अध्यायों, सूत्रों एवं बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रमुख प्रश्नों के समाधान की विस्तृत जानकारी विभिन्न प्रयोगो के माध्यम से देने के लिये किया गया है. छात्रों की व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान करते हुए कठिन विषयों को सरल भाषा में समझाया गया है. प्रधानाचार्य ने कहा कि बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है, इसलिये प्रत्येक विद्यार्थी को नियमित अभ्यास और अनुशासन के साथ अध्ययन करना चाहिए. विद्यालय में इस तरह की विशेष कक्षाएं सभी विषयों शुरू की गयी है. नियमित प्रयासों से इस वर्ष कक्षा दशम का बोर्ड परिणाम न केवल उत्कृष्ट होगा बल्कि विद्यालय का नाम भी गौरवान्वित होगा. कक्षा में वर्ग दशम के छात्र सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

