15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..एमएफओआइ सम्मान समारोह में चमके गोला के छह किसान

दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय एमएफओआई (मिलेनियर फॉर्मर ऑफ इंडिया) सम्मान समारोह में राज्य के 20 किसानों को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ.

फोटो फाइल : 9 चितरपुर ई – दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को किया गया सम्मानित :- क्षेत्र के किसानों के लिए बने प्रेरणास्रोत मगनपुर. दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय एमएफओआई (मिलेनियर फॉर्मर ऑफ इंडिया) सम्मान समारोह में राज्य के 20 किसानों को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ. यह समारोह 7 से 9 दिसंबर 2025 तक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईएआरआई), पूसा परिसर में संपन्न हुआ. कृषि जागरण द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य उन किसानों को सम्मानित करना था, जिन्होंने खेती में नवाचार, उत्कृष्ट उत्पादन और आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए 10 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय अर्जित कर मिसाल पेश की. गोला प्रखंड से छह किसान : अभिषेक कुमार, अजय कुमार, प्रियंका कुमारी, सीता देवी, अहिल्या देवी और संजय कुमार महतो का चयन इस समारोह के लिए हुआ. यह पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है. इन किसानों ने आधुनिक खेती, वैज्ञानिक तकनीक, उन्नत किस्मों, जैविक विधियों और कृषि-उद्यम के माध्यम से न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि क्षेत्र के अन्य किसानों को भी प्रेरित किया. इस उपलब्धि से पूरे रामगढ़ जिले में खुशी की लहर है. स्थानीय लोग, कृषि विशेषज्ञ और जनप्रतिनिधि इसे क्षेत्र की ऐतिहासिक सफलता मान रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel