जिला अधिवक्ता संघ ने दिशोम गुरु को किया याद.
रामगढ़. जिला अधिवक्ता संघ परिसर, रामगढ़ में दिशोम गुरु के निधन पर बुधवार को शोकसभा हुई. संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि शिबू सोरेन का निधन रामगढ़ जिला के लिए अपूरणीय क्षति है. यह रामगढ़ जिला का सौभाग्य रहा है कि शिबू सोरेन जैसे क्रांतिकारी नेता मिला. मौके पर ऋषि महतो, सीताराम, शंभूनाथ प्रसाद महतो, हरखनाथ महतो, राजेंद्र महतो, सुबोध पांडेय, मीनू कुमारी, द्वारिका महतो, गुलाबचंद अग्रवाल, प्रकाश सिंह, अनुज कुमार सिन्हा, सुरेश महतो, कैलाश महतो, सतीश महतो, सतीश पाठक, प्रकाश मंडा, जितेंद्र कुमार, सचिन महतो, झलकदेव महतो, सुजीत कुमार शर्मा, नौशाद अहमद, मो आरिफ, संजय शर्मा, दीपक रंजन, गोविंद पांडेय, सुनील कुमार शर्मा, कन्हाई शर्मा, वीरेंद्र करमाली, धीरेश कुमार, ठाकुर दास, रंजन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

