21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैन से अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार

वैन से अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार

::: आरोपियों ने बिहार में नकली शराब का कारोबार करने की बात स्वीकारी रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने छत्तरमांडू स्थित एमआर संस मोटर्स यार्ड में खड़ी पिकअप वैन (जेएच 03एएस 0790)) से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन से अंग्रेजी शराब बिहार ले जाया जा रही है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान मोटर यार्ड से अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त की गयी. अवैध शराब को वाहन के डाला पर प्लास्टिक ट्रे हटा कर नीचे बने गुप्त खांचे में रखा गया था. इसमें रॉयल स्टेक के 500 एमएल की 175 पीस शराब व 600 पीस बीयर बरामद की गयी. इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी जब्त किये गये. पुलिस ने वाहन चालक सह मालिक खलील अहमद व खलासी नजीर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों जहानाबाद (बिहार) के न्यू मुहल्ला ईदगाह के पास पीजी रोड के निवासी बताये गये हैं. आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह बिहार में नकली शराब का अवैध कारोबार करते हैं. बताया कि शराब रांची जिला के मुरी निवासी सुरेश नामक व्यक्ति उपलब्ध कराता है. मामले में रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel