छात्रों को मिला नेतृत्व का दायित्व, क्लबों के माध्यम से होगा सर्वांगीण विकास छात्र प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की दिलायी गयी शपथ चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक भागीरथ कुमार ने किया. नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. संचालन शिक्षक अभिषेक कुमार एवं संकेत कुमार ने किया. विद्यालय में चार हाउस प्रगति, प्रेरणा, कीर्ति और जागृति के लिए हाउस कैप्टन चुने गये. इसमें प्रगति हाउस से सूर्यांशी कुमारी (कक्षा 8) एवं आशीष कुमार (कक्षा 6), प्रेरणा हाउस से रिया कुमारी (कक्षा 8) एवं नवनीत कुमार (कक्षा 7), कीर्ति हाउस से सुष्मिता कुमारी (कक्षा 8) एवं राहुल कुमार (कक्षा 7), जागृति हाउस से मन्नत कुमारी (कक्षा 8) एवं रौनक कुमार (कक्षा 6) को जिम्मेदारी दी गयी. छात्रों के नेतृत्व कौशल के लिए विद्यालय में विभिन्न क्लबों का भी गठन किया गया. इन क्लबों में स्पॉटलाइट क्लब, एप्टेक क्लब, कैटेलिस्ट क्लब, ग्रीन स्पार्क क्लब, सपोर्ट जायंट क्लब, सिग्मा सर्कल, मल्टीमीडिया क्लब, सोशल शिफ्ट, इंग्लिश एक्सप्रेस और भाषा तरंग क्लब शामिल हैं. सभी क्लबों के लिए अध्यक्षों की घोषणा की गय. इनमें पीहू शर्मा, पूजा कुमारी, आयुष कुमार, विनय कुमार, दीक्षा मिश्रा, शिवम सोनी, प्रियम मुर्मू शामिल हैं. निदेशक ने छात्रों को अनुशासन, चरित्र, धैर्य और दूरदर्शिता जैसे नेतृत्व गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

