केदला. केबीपी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने बसंतपुर मंडाटांड़ परिसर में छात्रवृत्ति और पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि मांडू अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर और विशिष्ट अतिथि केबीपी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीओओ प्रणय लगदा पति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया. मौके पर छात्र और छात्रों के बीच तीस हजार की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. तृप्ति विजया कुजूर ने कहा कि केबीपी परियोजना के प्रबंधन ने अपने कार्य के साथ-साथ अपने जिम्मेवारी का निर्वाह किया है. उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित शिक्षा के क्षेत्र में ऊर्जा भरने का काम किया है. कंपनी के सीओओ प्रणय लगदा ने कहा कि यह कंपनी सामाजिक कार्य में हर तरह से अपना योगदान देगी. मौके पर पीओ एसी गुप्ता, मुखिया सरिता देवी, शंभू लाल प्रसाद, किशुन महतो, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, देवेंद्रनाथ सिंह, राजलाल महतो, पंसस विशुन करमाली, निरंजन महतो, रूपलाल महतो, फरारी महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

