रामगढ़. अनुमंडल कार्यालय के समक्ष गुरुवार को हिंदू रक्षा दल व हिंदू टाइगर फोर्स ने धरना -प्रदर्शन किया. इसमें कुंदरूकलां शिव मंदिर बनसखूंटा टांड़ की जमीन पर कथित रूप से अवैध कब्जा का विरोध किया गया. हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा ने कहा कि बनसखूंटा टांड़ की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत प्रशासन से की गयी थी, लेकिन न्याय नहीं मिला. मंदिर की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की अनदेखी की जा रही है. हिंदू टाइगर फोर्स के दीपक सिसोदिया ने कहा कि प्रशासन मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटायेगा, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडे ने कहा कि मंदिर की जमीन को बचाने के लिए आंदोलन होगा. धरना -प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को आवेदन सौंपा. धरना-प्रदर्शन में कुंदरूकलां मुखिया किशुन राम मुंडा, उप मुखिया मोरई महतो, गौतम सिंह, धनेश्वर महतो, हीरालाल महतो, दिगंबर गुप्ता, निरंजन बेदिया, बुधन बेदिया, विनोद करमाली, शिवशंकर महतो, संगीता देवी, सरिता कुमारी, सारो देवी, ललिता देवी, सोनिया देवी, गीता देवी, कलावती देवी, सुशीला देवी, रीता देवी, पंकज केसरी, पिंटू केशरी, रंजन कुमार, अभिजीत कुमार, राजा केशरी, बबलू मुंडा, रमेश महतो, नरेश नायक, ब्रजेश कुमार सिन्हा, सुरेंद्र कुमार महतो, विजय केशरी, ओम प्रकाश महतो, बजट नायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है