उरीमारी. सीसीएल मुख्यालय रांची परिसर के सीएमपीडीआइ हॉल में रविवार को ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल का अधिवेशन संपन्न हुआ. अधिवेशन में कोल इंडिया लिमिटेड की सभी सहायक कंपनियों सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल, एनसीएल, एमसीएल, डब्ल्यूसीएल व सीएमपीडीआइ से जुड़े पदाधिकारी, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव, सचिव सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि व कार्यकारिणी समिति के सदस्य शामिल हुए. अधिवेशन में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए आरक्षण, पदोन्नति, रोस्टर प्रणाली, बैकलॉग रिक्तियां, विस्थापन, सामाजिक न्याय, संगठन की मजबूती व विस्तार, प्रबंधन, आयोगों व भारत सरकार की संसदीय समिति की भूमिका जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. सभी प्रतिनिधियों ने डॉ भीमराव आंबेडकर के अधूरे सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर संघर्षरत रहने का संकल्प भी लिया. प्रतिनिधियों ने कहा कि संगठन की एकजुटता व सामूहिक प्रयास से ही हाशिए पर खड़े समुदायों के अधिकारों व हितों की रक्षा संभव है. अधिवेशन में रिजर्वेशन इन प्रमोशन, बैकलॉग भर्ती, विस्थापित परिवारों के अधिकार, व सामाजिक न्याय के सवालों पर संगठन को और आक्रामक व मजबूत रूप से आवाज उठाना होगा. मौके पर कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम, उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, सीसीएल सचिव रामशब्द राम, संरक्षक गोरेलाल पासवान, सचिव मनोज कुर्रे, मीना कुमारी, नवीन कुमार, राजकुमार महतो, संतोष कुमार, लाल बाबू ठाकुर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

