भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया था भूमि पूजन कार्यक्रम का बहिष्कार मगनपुर. गोला प्रखंड के सरगडीह में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सरगडीह पीडब्ल्यूडी रोड से सुथरपुर गांव तक पथ निर्माण होना था. इसके लिए भूमि पूजन कार्यक्रम होना था, लेकिन भूमि पूजन में प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर मामला गरमा गया. शिलापट्ट में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का नाम सबसे नीचे अंकित करने पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने इसे सांसद का अपमान बताते हुए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल और ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार से मुलाकात की. उन्होंने दोषियों के विरुद्ध अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संवेदक (निर्माण एजेंसी) को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में शिलापट्ट में सुधार करने और प्रोटोकॉल के अनुसार सांसद का नाम ऊपर अंकित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विभागीय नहीं था. इसके कारण कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. उन्होंने इस चूक को संवेदक की लापरवाही बताया और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने का आश्वासन दिया. मौके पर रामगढ़ कैंट सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, दुलमी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि विक्की महतो और बरलंगा मंडल सांसद प्रतिनिधि मनसू बेदिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

