मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में बैठक
कुजू. भाजपा मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा को लेकर शुक्रवार को हथमारा पोचरा स्थित भाजपा रामगढ़ जिला कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में जिला चुनाव प्रभारी सह प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने 14 मंडल अध्यक्ष के नाम के साथ उनके प्रतिनिधियों की घोषणा की. इसमें क्रमश: बरकाकाना से नूतन महतो, भदानीनगर से शौर्य प्रसाद सोनू, पतरातू से रंजन कुमार भगत, भुरकुंडा से अजय पासवान, गोला से जीतेंद्र कुमार, रजरप्पा से संतोष कुशवाहा, बरलंगा से महेंद्र प्रसाद, चितरपुर से निरंजन कुमार, दुलमी से नरेश कुमार, रामगढ़ ग्रामीण से रूपा देवी, रामगढ़ नगर परिषद से संजय साह, मांडू से अशोक कुमार, आरा से राजेश कुमार, घाटो से गोविंद रजवार शामिल हैं. अध्यक्षों ने पार्टी के विस्तार सहित मजबूती पर काम करने का भरोसा दिलाया. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, डॉ संजय सिंह, प्रो खिरोधर प्रसाद साहू, प्रो संजय सिंह, राजू चतुर्वेदी, रंजीत सिन्हा, मनोज गिरि, रंजीत पांडेय, धनंजय पुटूस, राजेंद्र कुशवाहा, चंद्रशेखर चौधरी, दिलीप सिंह, छोटन सिंह, प्रवीण सोनू, संजीव बावला, आनंद बेदिया, तोकेश सिंह, रतन प्रसाद साहू, रवि साहू, डिंपल प्रजापति, अवधेश कुमार, पवन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

