अखंड भारत स्मृति दिवस पर हिंदू जागरण मंच की संगोष्ठी रामगढ़. हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में शनिवार को बिजुलिया तालाब रोड स्थित अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला में अखंड भारत स्मृति दिवस पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी ने की. मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा, डॉ अपूर्वा शर्मा, सिंधु झा, धनंजय प्रसाद, अमरनाथ सरकार उपस्थित थे. विक्रम शर्मा ने कहा कि लाहौर से कराची तक हमें अपनी रांची ही नजर आती है. अखंड भारत सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हमारी नजरों में तैरता हुआ जीवंत ज्वाला है. उन्होंने कहा कि सिंधु से रावी तट तक सब कुछ हमारा है. हमारी भारत भूमि का अभिन्न अंग है. देश के बंटवारे का दर्द हम कभी भी भूल नहीं सकते. विद्या भारती की स्वयं सेविका सिंधू झा ने कहा कि भारत राम-कृष्ण की जन्मभूमि है. भारत देव भूमि है. सत्यजीत चौधरी ने कहा कि अखंड भारत देश का सपना है, जिसे साकार करने से कोई नहीं रोक सकता. संगोष्ठी को डॉ अपूर्वा, प्रांत के धनंजय प्रसाद, अमरनाथ सरकार ने भी संबोधित किया. संगोष्ठी का संचालन सुजीत चौरसिया की किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

