सम्मेलन के बाद मोरहाबादी मैदान, रांची में जनसभा होगी. रामगढ़. झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) व शिक्षक संघ की बैठक रविवार को प्राचीन शिव मंदिर कैथा में हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ सुनील कुमार कश्यप ने की. बैठक में झारखंड के सभी जिलों में 24, 27 व 31 अगस्त को होने वाले जिला सम्मेलनों की तैयारी की समीक्षा की गयी. डॉ सुनील कुमार कश्यप ने कहा कि इन सम्मेलनों के बाद मोरहाबादी मैदान, रांची में जनसभा का आयोजन किया जायेगा. जिले में दो बैठक हुई. पहली बैठक चितरपुर स्थित रोशन लाल होटल में संपन्न हुई. दूसरी बैठक रामगढ़ में डॉ सुनील कुमार कश्यप के आवास में हुई. बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए संगठन के सक्रिय रहने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सभी प्रखंडों व जिलों में संगठन को और मजबूत किया जाये. बैठक में रवींद्र कुमार सिंह, पन्नालाल राम, बलराम कुमार सिंह, श्याम किशोर महतो, जातरू महतो, सीताराम साहू, राजदीप प्रसाद, मुकुल प्रसाद, प्रताप कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

