मांडू. झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान-सम्मान दिलाने की मांग को लेकर झारखंड आंदोलनकारी जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर, अधिवक्ता कार्तिक महत्व और शनिचरा मरांडी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि चिह्नित सभी आंदोलनकारियों को ताम्रपत्र और प्रतीक चिह्न देने का प्रावधान है. इसके लिए जिला स्तर पर समारोह आयोजित कर आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए. नेताओं ने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्र स्तर पर मान्यता मिली है, उसी तरह झारखंड आंदोलन में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को भी उचित सम्मान मिलना चाहिए. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि आंदोलनकारियों की इस मांग को गंभीरता से लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

