भुरकुंडा. रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक शुक्रवार को पंचायत भवन जवाहर नगर में हुई. बैठक की अध्यक्षता रंजीत बेसरा ने की. बैठक में कहा गया कि देवरिया बरगावां व दुंदूवा के विस्थापितों की बिना सहमति के भुरकुंडा रोड सेल को चालू करने का प्रयास प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है. हमलोग इसका विरोध करते हैं. मोर्चा ने पुरानी सेल समिति को भंग करने व विस्थापितों को प्राथमिकता देते हुए नयी समिति का गठन करने की मांग प्रबंधन से की. कहा कि यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया, तो सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग को ठप करा दिया जायेगा. जिस क्षेत्र से कोयला निकाला जा रहा है, वह जगह विस्थापितों की है. इसके बाद भी प्रबंधन ने विस्थापितों को नजरअंदाज करने का काम किया है. बैठक में वीरेंद्र मांझी, सन्नी बेसरा, शंकर मांझी, ठुरका मांझी, सुनील मुर्मू, सिकंदर मुर्मू, ब्रह्मदेव मुर्मू, अनिल मांझी, मनोज मांझी, मनोज मुर्मू, रंजीत मांझी, लालबिहारी मांझी, धनीराम मांझी, पिंटू मुर्मू, बबलू सोरेन, राजकुमार सोरेन, मनीष मुर्मू, राजेश मुर्मू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

