बरकाकाना. इसीआरइयू की केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक पटना में हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष संतोष पासवान, एसपी साहू, राजेश कुमार ने की. बैठक में आने वाले समय में रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान व संघर्ष की रणनीति बनायी गयी. बैठक में पुरानी पेंशन को बहाल करने, निजीकरण का विरोध करने, बाेनस, रिक्त पदों में भर्ती, रेलवे मजदूरों के हितों की रक्षा मुद्दों पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि 13 अगस्त को रेलकर्मियों की समस्याओं को लेकर सभी शाखाओं में प्रदर्शन किया जायेगा. सहायक सचिव उदय महतो ने कहा कि नयी बहाली नहीं होने के कारण रेल कर्मचारियों पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. अतिरिक्त बोझ के कारण रेलकर्मी मानसिक दबाव में काम कर रहे हैं. इससे रेल संरक्षा व सुरक्षा प्रभावित हो रही है. यह रेल हित में उचित नहीं है. अलारसा के महासचिव एके राउत ने कहा कि संघर्ष के बिना कुछ भी पाना मुश्किल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

