:::: मांडू. मांडू मुखिया संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थापित अंचलाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर प्रखंड की विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ विकास कार्यों की गति तेज करने की आवश्यकता है. अंचलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि सभी जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना जायेगा. प्राथमिकता के साथ निष्पादन किया जायेगा. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद, सचिव राकेश मेहता, संयोजक राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, बैजनाथ राम, जय कुमार ओझा एवं अशोक कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

