विद्यार्थियों को ईमानदारी से कार्य करने की दिलायी गयी शपथ रामगढ़. डीएवी बरकाकाना में गुरुवार को छात्र परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ नीतीश कुमार थे. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को विद्यालय तथा परिषद के प्रति निष्ठा, ईमानदारी व लगन से कार्य करने की शपथ दिलायी गयी. डीएफओ श्री कुमार ने कहा कि छात्र परिषद के रूप में जो आपको नेतृत्व करने का अवसर मिला है, उसे इमानदारी, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा करें. छात्र परिषद में हेड ब्वॉय स्नेहल कुमार व हेड गर्ल अक्षिता कुमारी बने. डिप्टी हेड ब्वॉय राजकुमार राउत, डिप्टी हेड गर्ल वसी हैदर फलक, जूनियर हेड ब्वॉय अवयान वर्णवाल, जूनियर हेड गर्ल काव्या सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन अनय कुमार, डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन रक्षा रानी, सीसीए कैप्टन प्रिया रानी, डिप्टी सीसीए कैप्टन आलिया खान बने. हाउस कैप्टन व पदाधिकारी में हंसराज हाउस की हाउस मास्टर कुमारी अपर्णा, हाउस कैप्टन रितिका, सीसीए कैप्टन मृदुल राज, स्पोर्ट्स कैप्टन रौनक जायसवाल, वाइस कैप्टन (ब्वॉय) रुद्रांश रंजन शांडिल्य, वाइस कैप्टन (गर्ल्स) प्राची सिंह, श्रद्धानंद हाउस हाउस मास्टर श्वेता यादव, हाउस कैप्टन प्रसिद्धि झा, सीसीए कैप्टन इशिका सिन्हा, स्पोर्ट्स कैप्टन अभिषेक जॉर्ज, वाइस कैप्टन (ब्वॉय ) वाइस कैप्टन (गर्ल्स) अनन्या मिश्रा, दयानंद हाउस हाउस मास्टर अर्चना लाल, हाउस कैप्टन प्रियानी कुमारी, सीसीए कैप्टन राखी कुमारी को बनाया गया. प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने कहा कि दी गयी जिम्मेदारी से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं अनुशासन की भावना विकसित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

