रामगढ़. भूमि संबंधित शिकायतों को लेकर उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने कहा है कि भूमि संबंधित कई मामले जिसका अंचल स्तर पर निष्पादन संभव है, उसका निष्पादन अंचल अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर अपने कार्यालय में रह कर करेंगे. सभी अंचल अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान अपराह्न एक से तीन बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. इस अवधि में भूमि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा. यदि किसी कारण से अंचल अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहने में असमर्थ होंगे, तो इसकी सूचना एक दिन पूर्व उन्हें अपने कार्यालय कक्ष के सूचना पट्ट पर देना होगा. प्रत्येक दिन प्राप्त शिकायतों अथवा मामलों के निष्पादन से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन प्रतिदिन शाम छह बजे तक अपर समाहर्ता को ई मेल अथवा व्हाट्सएप से उपलब्ध करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

