फोटो 15 घाटो 1 स्टॉल का अवलोकन करते निरीक्षक दल में शामिल पदाधिकारी घाटोटांड़. टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन की क्वारी एबी ओपनकास्ट माइन में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने सुरक्षा गीतों और जागरूकता आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सक्रिय सहभागिता निभायी, जिससे खनन कार्यों में सुरक्षा के महत्व को प्रभावी ढंग से रेखांकित किया गया. ट्रांस कर्मचारियों की समावेशी भागीदारी ने कार्यस्थल पर विविधता, समानता और सम्मान के प्रति टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया. कार्यक्रम के तहत निरीक्षण दल में शामिल डायरेक्टर माइन सेफ्टी मैकेनिकल, डीजीएमएस रत्नाकर सुनकी, आईएसओ सीसीएल अशोक कुमार, महाप्रबंधक डीवीसी ट्यूबड एके. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी ने खदान के मेंटेनेंस वर्कशॉप और हाईवॉल माइनिंग क्षेत्रों का निरिक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन की सराहना की. क्वारी एबी के चीफ राज अंकुर के नेतृत्व में तथा हेड–ऑपरेशंस प्रवीण और हेड–मेंटेनेंस सुधांशु कुमार राय के निरंतर प्रयासों से टीम ‘सुरक्षित खदान से विकसित भारत’ की थीम के अनुरूप मजबूत सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा दे रही है. इस अवसर पर उत्कृष्ट सुरक्षा रिकॉर्ड रखने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं, वेंडर पार्टनर्स द्वारा लगाये गये स्टालों में खनन क्षेत्र से जुड़े नवीन सुरक्षा समाधान और सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों का प्रदर्शन किया गया, जिससे वैल्यू चेन में सहयोग की भूमिका भी सामने आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

