पतरातू. झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार शनिवार को पतरातू पहुंचे. जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने लेक रिसोर्ट पर उनका स्वागत किया. उन्होंने रिसोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध पर्यटक सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्य सचिव ने मोटर बोटिंग का आनंद लिया. इसके बाद वह डैम के बीच में बने टापू तक पहुंचे. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती ने उन्हें काफी प्रभावित किया. उन्होंने रिसोर्ट में निर्मित पार्क व अन्य आकर्षण स्थलों का भी अवलोकन किया. गौरतलब हो कि पतरातू डैम का जलस्तर 1327 आरएल पर स्थिर है. पतरातू डैम झारखंड की पर्यटन नीतियों में अहम स्थान रखता है. राज्य सरकार पर्यटन के दृष्टिकोण से यहां के प्राकृतिक वातावरण, जलाशय समेत पहाड़ों के संगम को और विकसित करने पर जोर दे रही है. अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में पतरातू न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हो सकता है. डैम के बढ़ते आकर्षण से स्थानीय लोगों में भी उत्साह है. यहां आने वाले पर्यटकों से स्थानीय कारोबारियों को रोजगार का अवसर मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

