रामगढ़. जिला नियोजनालय ने शनिवार को स्थानीय छावनी परिषद फुटबाल मैदान में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के सभी जिला में स्थानीय बेरोजगार युवक, युवतियों को स्थानीय स्तर पर मेला आयोजन कर रोजगार मुहैया करा रही है. इस मेला में बेरोजगार युवक-युवती व नियोजक को एक मंच दिया गया है. इससे बेरोजगार युवक, युवतियों को आसानी से रोजगार का अवसर सुलभ हो रहा है. रामगढ़ जिले के स्थानीय नियोजक व देश के अन्य भाग से आये नियोजकों की भागीदारी सराहनीय है. विशिष्ट अतिथि संजय प्रसाद तिवारी ने रोजगार मेला के आयोजन के लिए प्रदेश की सरकार, जिला प्रशासन, बेरोजगार युवक-युवतियां व नियोजकों का आभार जताया है. 198 बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन : जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि मेला में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्रदान करने के अवसर उपलब्ध कराया गया है. इसमें स्थानीय नियोजक इनलैंड पावर लिमिटेड, जेआइएस फाउंडेशन, सरकारी आइटीआइ कैथा व एलएंडटी कंस्ट्रकशन, नोशन इलेक्ट्रोनिक, शिवम स्टील आदि नियोजक ने भाग लिया. रोजगार मेला में 198 युवक, युवतियों का चयन किया गया. 235 युवक, युवतियों को अगले चरण के लिए चयन किया गया है. मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मेला स्थल में सांकेतिक रूप में 17 युवक, युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. रोजगार मेला को सफल बनाने में नियोजन विभाग के शेख अमजद इमाम, वंदना कुमारी, कुलदीप सिंह, विक्रम कुमार, बबलू नायक, नरेश कुमार महतो, खुर्शीद आलम, जितेंद्र कुमार का योगदान सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

