भुरकुंडा. झामुमो कार्यालय भुरकुंडा में पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक अध्यक्ष राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भुरकुंडा रोड सेल, विस्थापित हित व रोजगार के मुद्दे पर चर्चा हुई. प्रबंधन से अविलंब रोड सेल चालू करने की मांग की गयी. कहा गया कि रोड सेल चालू होने से पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. मामले पर जल्द पीओ से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपने का निर्णय हुआ. बैठक में उदय मालाकार, योगेंद्र यादव, आजाद अंसारी, मुमताज अंसारी, झरी मुंडा, अनिल एक्का, जयलाल सिंह, रीझू गंझू, नागेश्वर मुंडा, नरेश गंझू, जीतू बेदिया, गांगो बेदिया, संजय सोरेन, अरुण बेदिया, संतोष मांझी, सुनील बेदिया, मुकेश पासवान, मानाराम मांझी, सहदेव मांझी, जयवीर मुंडा, छोटू बेदिया, अभिजीत सोरेन, चंदन बेदिया, जीतू बेदिया, नरेश मांझी, रोहित मुंडा, शंकर मुंडा, हरि मुंडा, रावेल एक्का, विकास मुंडा, विजय मुंडा, रामदास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

