केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत जोंडागोरा मोड़ के समीप डंपर की चपेट में आने से कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. इसमें एक बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन का मुख्य अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पंंसस विशुन करमाली की बच्ची को मेदांता भेज दिया. पंसस व उनकी पत्नी पूनम देवी व एक बच्चे को रामगढ़ होप अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बसंतपुर पंचायत निवासी पंसस विशुन करमाली (पिता गहनू करमाली) अपनी कार (डब्लू बी02जेड 5217) से रामगढ़ की ओर से बसंतपुर लौट रहे थे. कार में पत्नी व दो बच्चे सवार थे. जोंडागोरा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे डंपर (जेएच 02 एडी 5689) की चपेट में कार आ गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है