::::भीड़ को देखते हुए आयोजक की ओर से बैरिकेडिंग व अन्य तैयारी भी हो रही है. रामगढ़. रामगढ़ शहर में रावण दहन का कार्यक्रम चार स्थानों पर होगा. रावण दहन को लेकर सभी समितियों द्वारा तैयारी की जा रही है. बारिश के मौसम को देखते हुए रावण दहन को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. रावण और कुंभकरण के पुतले को वॉटर प्रूफ बनाया गया है. भीड़ को देखते हुए आयोजक की ओर से बैरिकेडिंग व अन्य व्यवस्था भी की जा रही है. दूसरी ओर, बाजारटांड़ के सिदो-कान्हू जिला मैदान, छावनी फुटबॉल मैदान, एसआरयू इफिको मैदान और कोयरी टाेला मैदान में रावण दहन होगा. रामगढ़ कैंट दशहरा समिति, छावनी मैदान रामगढ़ कैंट द्वारा रावण दहन कार्यक्रम होगा. समिति के महासचिव सत्यजीत चौधरी ने बताया कि इस बार रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का बड़ा पुतला बनाया गया है. रावण का पुतला 70 फीट, कुंभकरण का 65 व मेघनाथ का पुतला 60 फीट का होगा. पुतला का निर्माण मुजफ्फरपुर (बिहार) के कारीगरों ने बनाया है. इस बार का आकर्षण रावण की लंका है. इसका निर्माण पहली बार किया गया है. आतिशबाजी के लिए बक्सर के अनुभवी आतिशबाजों की पूरी टीम मैदान में मौजूद रहेगी. अध्यक्ष मुन्ना खटिक ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि रामगढ़ की विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव व एफजेसीसीआइ के उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल होंगे. शाम चार बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. छह बजे रावण दहन किया जायेगा. रावण दहन कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दीपक सोनकर, महासचिव राजेश ठाकुर, सत्यजीत चौधरी, दीपक मिश्रा, दीपक सिशोदिया, छोटू वर्मा, विशाल जायसवाल, मुख्य संरक्षक शंकर चौधरी, संरक्षक रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, महेंद्र प्रसाद मुंडा, भगवान प्रसाद, रवींद्र शर्मा, प्रवीण मेहता, रवि गुप्ता, बलजीत सिंह बेदी, विजय जायसवाल, महेंद्र प्रजापति, अनमोल सिंह, संजय सिंह, रंजन सिंह, प्रदीप शर्मा, मोहन पांडे, राजू चतुर्वेदी, अमित कुमार सिन्हा, मनोज मंडल, नंदू गुप्ता, छोटन सिंह, नमेंद्र चंचल, आजाद सिंह, अमित साहू, ओम प्रकाश खंडेलवाल, तुलसी प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष बद्री विश्वकर्मा, सत्यनारायण यादव हैं. एसआरयू इफिको में 51 फीट का बना है रावण का पुतला : दुर्गा पूजा समिति एसआरयू इफिको के तत्वावधान में इफिको मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम किया जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. मैदान में 65 फीट रावण का पुतला बनाया गया है. इसकी लागत लगभग डेढ़ लाख है. इस पुतला को कुजू के कारीगर सोनू केशरी ने बनाया है. कमेटी के अध्यक्ष दिवाकर गिरि, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर बेदिया ने बताया कि शाम चार बजे से कार्यक्रम का आयोजन शुरू होगा. रावण दहन के मुख्य अतिथि एसआरयू इफिको के महाप्रबंधक प्रवीण गुप्ता, आरके प्रधान होंगे. कमेटी में भूषण टोप्पो, आनंद कुमार सिन्हा, बीएस प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, शशि कुमार, अध्यक्ष दिवाकर गिरि, सचिव यश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर बेदिया, उपाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह, सुनील कुमार, रामलाल, गुप्तेश्वर मिश्र, संतोष कुमार सिंह, पार्थ कुमार सिन्हा, मुस्तफा आजाद, सुभाष, प्रमोद कुमार सिंह, राम, मनोज महतो, महेश प्रजापति, रामजी राम, ब्रजेश श्रीवास्तव, अवधेश कुमार सिन्हा, नकुल महतो, सीताराम बेदिया शामिल हैं. 90 फीट कुंभकर्ण व 85 फीट मेघनाद का पुतला : सिदो-कान्हू सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति ने सिदो-कान्हू जिला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस बार 110 फीट के रावण का पुतला बनेगा. 90 फीट कुंभकर्ण व 85 फीट मेघनाद का पुतला बनाया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि विधायक सह अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी होंगे. कमेटी के सचिव महावीर अग्रवाल, संरक्षक युगेश बेदिया, मनोज महतो, अरुण कुमार राय, रंजीत सिंह, सह सचिव राजेश गोयनका, गंगा भगत, रवींद्र सिंह छाबड़ा (बिट्टी), अनुज मित्तल, राकेश गुप्ता, दिनेश प्रसाद, धर्मेंद्र साव भोपाली, दिनेश स्टील, दिनेश शर्मा, अभिमन्यु कुशवाहा, पंकज वर्णवाल, कैलाश रजक, करमजीत सिंह जग्गी, बबलू मोदी, शक्ति बाबा, राजेंद्र महतो, विकास शाह, नीतीश कुमार दांगी हैं. कोयरी टोला में बनेगा 55 फीट रावण का पुतला : सार्वजनिक रावण दहन समिति, रामगढ़ यूथ के तत्वावधान में कोयरीटोला उच्च विद्यालय, पारसोतिया में रावण दहन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम के संरक्षक कैलाश मुंडा (चंदन), कृष्णा प्रसाद, महेंद्र मुंडा, राजू कुशवाहा, रूपेश कुमार, विक्रम कुशवाहा, केवल पासवान, शिवचंद्र प्रसाद (शिवा), शिबू गंझू, राजू करमाली, कपूर प्रसाद कुशवाहा, अध्यक्ष रोशन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, विक्की चंद्रवंशी, दीपक कुमार मुंडा, अंकित चंद्रवंशी, राम कुमार, दीपू सिंह, आलोक कुमार, पीयूष कुमार, कुणाल कुमार, राजेश कुमार, संदीप कुमार, कपिल कुमार, बंटी कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, आकाश कुमार, सुधीर कुमार, दिलीप, अविनाश कुमार, अभिषेक कुमार, कैलाश कुमार, अजय महतो, सुधीर साव, अशोक साव, गौरव कुमार, दीपक वर्मा हैं. पुतला बनाने वाले कारीगर में सोनू कुमार, संचित कुमार, विक्की कुमार, देव कुमार, अभय कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

