13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

:::सिदो-कान्हू, छावनी फुटबॉल मैदान व एसआरयू इफिको में रावण दहन

:::सिदो-कान्हू, छावनी फुटबॉल मैदान व एसआरयू इफिको में रावण दहन

अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है दुर्गोत्सव : मनीष जायसवाल रामगढ़. छावनी फुटबॉल मैदान में रामगढ़ कैंट दशहरा समिति ने रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि धर्म पर अधर्म, सत्य पर असत्य, पाप पर पुण्य, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई के विजय का त्योहार ही विजयादशमी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक सोनकर ने की. मंच संचालन डॉ संजय प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अमरदीप यादव, संरक्षक रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, अमित सिन्हा, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, मनोज मंडल, रंजन सिंह, अनमोल सिंह, सत्यजीत चौधरी, राजेश ठाकुर, दीपक मिश्रा, सिंधु झा, जय कुमार, विनोद राम, धीरज साहू, मणिशंकर ठाकुर, दीपक मामा, बद्री विश्वकर्मा, राजीव झा, सतीश गुप्ता उपस्थित थे. प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर अत्याचारों से दिलायी थी मुक्ति : सीपी चौधरी सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति की ओर से सिदो-कान्हू मैदान में रावण दहन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि समिति के अध्यक्ष व बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी थे. रावण दहन से पूर्व कोलकाता से आयी विशेषज्ञ टीम ने रंग-बिरंगी आतिशबाजी प्रस्तुत की. मैदान में बारिश के बावजूद लोग जमे थे. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज के दिन ही प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलायी थी. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि यह पर्व हमें आपसी मेल-जोल व भाईचारे का संदेश देता है. सांसद ने रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया. मौके पर मनोज कुमार महतो, युगेश बेदिया, छोटू सिंह, महावीर अग्रवाल, दिनेश स्टील, बिट्टी सिंह, गंगा भगत, अभिमन्यु कुशवाहा, राजेंद्र महतो, कुलदीप वर्मा, वीरू सिंह, मनीष गोयल, सतीश कुशवाहा, धीरज साहू, नरेश महतो, दिनेश शर्मा मौजूद थे. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा मनाते हैं : ममता देवी रामगढ़ यूथ ने पारसोतिया कोयरी टोला हाई स्कूल मैदान में रावण दहन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि झारखंड वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कूंटू बाबू, धनंजय कुमार पुटूस, अमित सिन्हा थे. अतिथियों ने रावण का पुतला दहन किया. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा मनाते हैं. मौके पर कैलाश मुंडा, महेंद्र मुंडा, कृष्णा महतो, शिवचंद्र प्रसाद, रूपेश कुमार, केवल पासवान, विक्रम प्रसाद कुशवाहा, शिबू गंझू, राजू करमाली, राजू कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, रोशन कुमार, दिलीप कुमार, विक्की चंद्रवंशी, दीपक कुमार मुंडा, अंकित चंद्रवंशी, रामकुमार, उपेंद्र कुमार, दीपू सिंह मौजूद थे. अपने अंदर के रावण को मिटाने का संकल्प लें : जीएम दुर्गा पूजा समिति, एसआरयू मरार के तत्वावधान में इफिको मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रभारी महाप्रबंधक प्रभारी पीसी गुप्ता ने कहा कि रावण के पुतले को जला कर हम केवल पौराणिक कथा का उत्सव नहीं मना रहे हैं, बल्कि अपने भीतर के रावण को भी समाप्त करने का संकल्प ले रहे हैं. मौके पर दिवाकर गिरी, यश श्रीवास्तव, नंदकिशोर बेदिया, आनंद प्रताप सिंह, सुनील कुमार, रामलाल, गुप्तेश्वर मिश्र, संतोष कुमार सिंह, पार्थ कुमार, मुस्तफा आजाद, सुभाष, प्रमोद कुमार सिंह, राम, मनोज महतो, महेश प्रजापति, राम जी राम, अरुण सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, नकुल महतो, सीताराम बेदिया, सोहराय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel