30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरहुल मिलन समारोह में मांदर की थाप पर थिरका रामगढ़

आदिवासी छात्र संघ द्वारा रामगढ़ शहर में शुक्रवार को जिला स्तरीय सरहुल पर्व सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फोटो फाइ्ल 4आर-17- समारोह में मंचासीन अतिथि, फोटो फाइ्ल 4आर-18- निकाला गया आकर्षक झांकी, फोटो फाइ्ल 4आर-19-मांदर बजाते आदिवासी युवक

रामगढ़. आदिवासी छात्र संघ द्वारा रामगढ़ शहर में शुक्रवार को जिला स्तरीय सरहुल पर्व सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील मुंडा ने की. अतिथि के रूप में कल्याण मंत्री के आप्त सचिव शिवराम कच्छप, पीएचईडी एसडीओ मनीराम मुंडा, निजी सहायक आलोक बागे मौजूद थे. मौके पर अतिथियों ने कहा कि व्यस्तता भरी जिंदगी में अपनी परंपरा, सभ्यता-संस्कृति के लिए भी समय निकालना जरूरी है. हमें अपनी विरासत में मिली अपनी परंपरा व सभ्यता-संस्कृति से जुड़े रहने के लिए समय जरूर निकालना होगा. यह आनेवाली पीढ़ी की बेहतरी के लिए जरूरी है. आपसी रिश्तों की मजबूती के साथ पर्व-त्योहारों का जश्न मनायें. मिलकर त्योहार मनाने से अलग ही खुशी मिलती है. इस समारोह आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को उजागर किया. साथ ही एकता व सौहार्द का संदेश दिया गया. शोभा यात्रा सह झांकी का अदभूत नजारा सुभाष चौक पर देखने को मिला. समारोह को पूरे धूमधाम से मनाया गया. हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे अपने पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में ढोल नगाड़े व मांदर की थाप पर नाचते-गाते नजर आए. शोभायात्रा की शुरुआत कुंवर टोला, पारसोतीया, मुंडा टोली, सौदागर मोहल्ला, कैथा, कोठार, बाजारटांड, छतरमांडू, कुरूम, भरेचनगर आदि क्षेत्रों से हुई. नृत्य मंडलियों के साथ आदिवासी लोग सिद्धो-कान्हू जिला मैदान से थाना चौक होते हुए पतरातू बस्ती, मुंडा टोली, छोटकी मुर्राम, चेटर, बनखेता, दोहाकातु, दुलमी से होते हुए रामगढ़ ब्लॉक पहुंचे. इस रंग-बिरंगे जुलूस ने सुभाष चौक तक पहुंचकर पूरी भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया. रंग-बिरंगे आदिवासी परिधान से सजे युवक-युवती समारोह को विशेष बना रहे थे. समारोह का संचालन प्रकाश करमाली, जिला सचिव जगनारायण बेदिया व सुमंत महली ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में जतरु उरांव, छोटेलाल करमाली, चंदन पहान, नागेंद्र मुंडा, महेंद्र मुंडा, जगन्नाथ मुंडा, प्रमोद मुंडा, राजेश मुंडा, शशि करमाली, तरुण मुंडा, रमेश रजवार, संदीप मुंडा, संजय मुंडा, रवि मुंडा, बिक्की आदिवासी, मुकेश मुंडा, राजू मुंडा, गगन करमाली, बसंत मुंडा, दीपक उरांव, संजय करमाली, माधव करमाली, मिथिलेश विश्वकर्मा, अजय करमाली, अरूण किरण मुखर्जी, पवन मुंडा सहित हजारो की संख्या में आदिवासी समाज के युवक-युवती मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel