चितरपुर. शोणित फाउंडेशन की ओर से रांची स्थित ऑर्किड मेडिकल सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मुख्य अतिथि मौजूद थे. समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया. रामगढ़ जिले की मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें ऑर्किड मेडिकल सेंटर के चेयरमैन डॉ एससी जैन ने मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिया. विवेकानंद वर्मा ने कहा कि ऐसे मंच से सम्मान मिलने से समाजसेवियों का मनोबल बढ़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

