रजरप्पा. डीएवी रजरप्पा में डीएवी स्पोर्ट्स 2025 के तहत राज्य स्तरीय नेटबॉल एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के डीएवी विद्यालयों से 300 खिलाड़ी टीम मैनेजर और खेल शिक्षकों के साथ शामिल हुए. विद्यालय के प्राचार्य एवं क्लस्टर प्रमुख डॉ एसके शर्मा ने अतिथियों और प्राचार्यों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं. डीएवी परिवार अलग-अलग फूलों का बगीचा है. इसकी खुशबू राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैलेगी. उन्होंने कहा कि खेल में जीत-हार लगी रहती है, लेकिन हार से कभी हताश नहीं होना चाहिए. पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी ने कहा कि खेल को ईमानदारी से खेलें. डीएवी तापीन के प्राचार्य यूके रॉय ने कहा कि खेल भविष्य को संवारने का सबसे मजबूत माध्यम है. डीएवी केदला के प्राचार्य बी बनर्जी ने भारतीय क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का उदाहरण देते हुए बच्चों को प्रेरणा लेने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

