रजरप्पा. नवरात्र के मौके पर मंगलवार को रजरप्पा मंदिर में महाष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी. मंदिर प्रक्षेत्र के 13 हवन कुंडों में श्रद्धालु और साधक पूजन-पाठ और हवन में लीन रहे. झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से आये भक्तों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की भी पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है. इसकी भव्यता देख कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. भक्तों ने मंदिर की सजावट और भव्य वातावरण का आनंद लिया. इसे अपने मोबाइल व कैमरे में कैद किया. मंदिर में भक्तिमय माहौल बना रहा. यहां भक्ति, हवन और पूजा का अद्भुत संगम पूरे दिन देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने मां महागौरी से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

