सयाल डी में 31वें दिन भी जारी रहा रैयतों का आंदोलन उरीमारी. सयाल डी परियोजना में चल रहे सौंदा बस्ती सरैया टोला के रैयतों का आंदोलन शनिवार को 31वें दिन भी जारी रहा. रैयत जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 31 दिन से आंदोलन पर हैं. रैयत परियोजना में गयी अपनी जमीन पर झोपड़ी डाल कर बैठे हुए थे. इसके कारण उस जमीन से होनेवाला खनन कार्य ठप था. शनिवार को प्रबंधन की ओर से इस मामले में पहल की गयी. धरना स्थल पहुंचे मैनेजर सत्येंद्र सिंह ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विनोद साव को पत्र देते हुए एक महीने के अंदर पांच लोगों को नौकरी व मुआवजा देने की बात कही है. शेष दो लोगों को भी नौकरी की प्रक्रिया को लेकर उचित पहल करने का आश्वासन दिया गया है. इधर, विनोद साव ने बताया कि प्रबंधन ने कहा है कि जब तक नौकरी व मुआवजा नहीं दे दिया जायेगा, तब तक उनकी जमीन पर खनन कार्य नहीं किया जायेगा. वर्तमान में केवल उस जगह से कोयले को हटाया जायेगा, जहां आग लगी हुई है. ऐसे में हमलोग अपने आंदोलन को जारी रखते हुए पास में ही सुरक्षित जगह पर धरना देंगे. मौके पर दशरथ साव, रामप्रवेश साव, देवा साव, अंकित साव, अशोक साव, संजय साहू, अजीत कुमार, नंदलाल साहू, बेबी देवी, किरण देवी, गीता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

