13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिलापट्ट में प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर गरमाया माहौल, कार्यक्रम का बहिष्कार

शिलापट्ट में प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर गरमाया माहौल, कार्यक्रम का बहिष्कार

:सरगडीह में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में हुआ विवाद :::शिलापट्ट में सांसद मनीष जायसवाल का नाम रामगढ़ विधायक ममता देवी के नीचे अंकित है. मगनपुर. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सरगडीह पीडब्ल्यूडी रोड से सुथरपुर गांव तक बनने वाली सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में बुधवार को उस समय विवाद उत्पन्न हो गया, जब कार्यक्रम स्थल पर लगे शिलापट्ट पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन देखा गया. मामला तब गरमाया, जब शिलापट्ट में हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल का नाम रामगढ़ विधायक ममता देवी के नीचे अंकित देखा गया. इस पर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने आपत्ति जतायी और मंच का बहिष्कार कर कार्यक्रम स्थल से चले गये. उन्होंने इसे सांसद जैसे उच्च पदस्थ निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान बताया. कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. श्री जायसवाल ने मीडिया से कहा कि शिलान्यास पट्ट में नामों की क्रमबद्धता वरीयता के आधार पर होती है. सांसद सबसे बड़ा निर्वाचित जनप्रतिनिधि होता है. उनका नाम नीचे लिखना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सरकार और संसदीय समिति को पत्र भेजा जायेगा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, बरलंगा मंडल सांसद प्रतिनिधि मनसू बेदिया, दुलमी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि विक्की कुमार महतो पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel