5बीएचयू0010-सामग्री के साथ अखाड़ों के लोग, 0011-फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारी. पूरी हुई तैयारी, 16 झांकियों का होगा मिलान. पुलिस ने किया फ्लैग मार्च. भुरकुंडा. भुरकुंडा में रविवार को हर वर्ष की भांति रामगढ़ जिले का सबसे बड़ा व भव्य रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांव व शहरी क्षेत्र की 16 झांकियों का मिलान लक्ष्मी टॉकिज मैदान में होगा. दोपहर दो बजे से जुलूस सड़कों पर आ जायेगा. जुलूस के साथ झांकियां रामनवमी मैदान में पहुंचेगी. मेला मैदान में अखाड़ों के द्वारा अस्त्र-शस्त्र से कला प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान अपनी-अपनी झांकियों का भी प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मेला समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. भव्य मेला व जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को भुरकुंडा व ग्रामीण इलाकों में एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. संभावित भीड़ को देखते हुए शनिवार से ही बाजार क्षेत्र में बैरिकेटिंग कर दी गयी है. फ्लैग मार्च भुरकुंडा थाना चौक, बाजार, बिरसा चौक, पटेलनगर, रिवर साइड, सैट्रल सौंदा आदि क्षेत्रों में किया गया. फ्लैग मार्च में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ मनोज चौरसिया, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, थाना प्रभारी निर्भर कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार शामिल थे. दूसरी ओर, भाजपा भुरकुंडा मंडल क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी अखाड़ों के बीच रामनवमी के अवसर पर लाठी, झंडा व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री विधायक रोशनलाल चौधरी द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी. लोगों ने कहा कि सामग्री मिलने से कला प्रदर्शन को बढ़ावा मिलेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, पूर्व जिला पार्षद मनोज राम, जुगल नायक, योगेश दांगी, अमरेश सिंह, राजन पांडेय, ज्योति सिंह, अशोक सोनी, अजय पासवान, सुभाष दास, कमलेश सिन्हा, अखिलेश टोप्पो, बाबूलाल नायक, विनोद सिंह, सुरेंद्र यादव, अभिषेक मिश्रा, मिंटू कुमार सोनी, आकाश साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है