रामगढ़. बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि परमहंस प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जीआर चौर्या, सरस्वती विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर, व्यवस्था प्रमुख महेश्वर महतो थे. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले के सभी सरस्वती विद्या मंदिर से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण ने बताया कि यह संकुल स्तरीय प्रतियोगिता है. इसमें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विभाग स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. पूरे प्रश्न मंच प्रतियोगिता को चार वर्गों में बांटा गया. इसमें शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग बनाये गये. सभी वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर रामगढ़, रजरप्पा, गिद्दी बस्ती, पतरातू थर्मल, सिरका, पतरातू बाजार व कुंदरिया से लगभग 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामगढ़ ओवरऑल चैंपियन बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

