राज्यस्तरीय भारोत्तोलन एवं नेटबॉल प्रतियोगिता संपन्न रजरप्पा. झारखंड प्रक्षेत्र डी के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन एवं नेटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. अब विजयी टीमें राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य एवं क्लस्टर प्रमुख डॉ एसके शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारोत्तोलन और नेटबॉल दोनों ही खेलों में खिलाड़ियों ने मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. अब चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करेंगे. समारोह में डीएवी तापीन के प्राचार्य यूके रॉय, डीएवी केदला के प्राचार्य बी बनर्जी, डीएवी आरा के आलोक कुमार और रामबृक्ष पांडेय उपस्थित थे. नेटबॉल प्रतियोगिता के वर्गवार परिणाम : 14 वर्ष बालिका वर्ग में विजेता डीएवी रजरप्पा एवं उपविजेता डीएवी आरा, 14 वर्ष बालक वर्ग में विजेता डीएवी आरा कुजू, 17 वर्ष बालक वर्ग में विजेता डीएवी रजरप्पा, उपविजेता डीएवी आरा, 17 वर्ष बालिका वर्ग में विजेता डीएवी रजरप्पा, उपविजेता डीएवी आरा, 19 वर्ष बालक वर्ग में विजेता डीएवी रजरप्पा, उपविजेता डीएवी गांधीनगर, 19 वर्ष बालिका वर्ग में विजेता एवं उप विजेता डीएवी गांधीनगर की टीम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

