प्रतियोगिता में 293 प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा, विजेताओं को मिले मेडल रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में मंगलवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सह रजरप्पा पीओ ललन कुमार राय व विशिष्ट अतिथि सीएसआर अधिकारी आशीष झा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सेवई उत्तरी मुखिया कुलदीप सिंह, प्राचार्य उमेश प्रसाद थे. आचार्या ज्योति राजहंस ने प्रश्न मंच का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि श्री राय ने कहा कि सफलता का रास्ता परिश्रम से ही होकर गुजरता है. जितना कठोर परिश्रम करेंगे, परिणाम भी उतना ही बेहतर मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं न केवल बौद्धिक क्षमता का विकास करती हैं, बल्कि आत्मविश्वास एवं त्वरित सोच और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूत करती हैं. प्रतियोगिता में रामगढ़ संकुल के पतरातू बाजार, पतरातू थर्मल, गिद्दी बस्ती, सिरका, सारूबेड़ा-कुंदरिया, लारी, रामगढ़ और रजरप्पा प्रोजेक्ट विद्यालय से कुल 293 प्रतिभागियों ने भाग लिया. शिशु, बाल, किशोर और तरुण वर्ग के बीच प्रतियोगिता हुई. एक नजर में प्रतियोगिता के परिणाम : प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का परिचय दिया. रजरप्पा विद्यालय के शिशु वर्ग अंग्रेजी, बाल वर्ग वैदिक गणित, पतरातू थर्मल विद्यालय के तरुण वर्ग विज्ञान, बाल एवं किशोर वर्ग संगणक, शिशु वर्ग वैदिक गणित, रामगढ़ विद्यालय के शिशु, बाल व किशोर वर्ग विज्ञान, किशोर वर्ग वैदिक गणित में बाजी मारी. विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आचार्या डॉ गायत्री कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

