कुजू. सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुजू में मेहंदी रचना और राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई. मेहंदी रचना प्रतियोगिता की सीनियर वर्ग में अनिशा कुमारी और श्रद्धा कुमारी को प्रथम, आशी कुमारी और साक्षी केशरी तथा पलक कुमारी और पूजा कुमारी को द्वितीय व माही कुमारी और अनुष्का शर्मा एवं बुलबुल कुमारी और साक्षी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जूनियर वर्ग में तोशी परवीन और सौम्या कुमारी को प्रथम, रोशनी कुमारी एवं कोमल कुमारी को द्वितीय तथा आन्या कुमारी एवं फहद रिजवान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. राखी बनाओ प्रतियोगिता में लक्की करमाली को प्रथम, फैजान अहमद और मो मुद्दसर को द्वितीय, आराध्या कुमारी और आयत आफरीन को तृतीय, युवराज कुशवाहा और पीयूष कुमार तथा अंश केशरी और ओम प्रकाश महतो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में टीम भावना के साथ ही सकारात्मक तौर पर रचनाकारी सोच का विकास होगा. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सिंधु गुप्ता और गजाला परवीन शामिल थीं. प्रतियोगिता अनिता राज मुंडा और रजनी कुमारी की देखरेख में संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

