13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेमरा में 16 अगस्त तक एंबुलेंस व चिकित्सा दल की विशेष प्रतिनियुक्ति

नेमरा में 16 अगस्त तक एंबुलेंस व चिकित्सा दल की विशेष प्रतिनियुक्ति

रामगढ़/गोला. नेमरा में श्राद्ध संस्कार व श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्था भी सजग है. सिविल सर्जन कार्यालय ने सात अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए एंबुलेंस सहित चिकित्सा दल की विशेष प्रतिनियुक्ति की है. चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए दो शिफ्टों में डॉक्टर व ड्रेसर की तैनाती है. प्रथम शिफ्ट सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक व द्वितीय शिफ्ट शाम चार बजे से अगले दिन सुबह दस बजे तक ड्यूटी लगायी गयी है. शुक्रवार प्रथम शिफ्ट में डॉ अरविंद कुमार व ड्रेसर शैलेश कुमार व द्वितीय शिफ्ट में डॉ सुरेश कुमार व ड्रेसर मो मारूफ की ड्यूटी लगायी गयी थी. ड्रेसर शैलेश कुमार व मो मारूफ की प्रतिदिन ड्यूटी लगायी गयी है. शुक्रवार को सिविल सर्जन ने नेमरा में चिकित्सा दल की टीम के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने ड्यूटी पर हमेशा तत्पर रहने व मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और आपात स्थिति में त्वरित सेवा करने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता के श्राद्ध संस्कार के लिए नेमरा आवास में रह रहे हैं. स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel