रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. इसमें नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने बच्चों की धाराप्रवाह प्रस्तुति, आत्मविश्वास और प्रतिभा की प्रशंसा की. उन्होंने अभिभावकों एवं जूनियर विंग की शिक्षिकाओं के प्रयास को भी सराहा. प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यालय कर्मियों एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

