13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूजल से संबंधित मुद्दे व प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भूजल से संबंधित मुद्दे व प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जल का सदुपयोग एवं संरक्षण करना आवश्यक : कुलाधिपति रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को केंद्रीय भूमि जल बोर्ड राज्य एकक कार्यालय, रांची ने भूजल से संबंधित मुद्दे पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह व अतिथियों ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति बीएन साह, मुख्य वक्ता केंद्रीय भूमि जल बोर्ड रांची की वैज्ञानिक रोज अनीता कुजूर, सुनील टोप्पो, वरिष्ठ वैज्ञानिक सुलेखा भाया, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार व प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार उपस्थित थे. कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार ने कहा कि भूजल एक संसाधन है. इसके संरक्षण और प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है. कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि जल हमारे जीवन का मुख्य आधार है. इसका सदुपयोग एवं संरक्षण करना आवश्यक है. सचिव प्रियंका कुमारी ने इस कार्यक्रम की सराहना की. मुख्य वक्ता रोज अनीता कुजूर ने कहा कि वर्षा जल संचयन, जल बचत उपकरणों का उपयोग, रिसाव की मरम्मत और जल का पुनः उपयोग कर जल संरक्षण कर सकते हैं. वरिष्ठ वैज्ञानिक सुनील टोप्पो ने भूजल स्तर में गिरावट, अत्यधिक दोहन, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ वैज्ञानिक सुलेखा भाया ने बताया कि भूजल के सतत उपयोग के लिए, भूजल से संबंधित मुद्दे को समझना और प्रभावी प्रबंधन रणनीतियों को लागू करना आवश्यक है. भूगोल विभाग के प्रशिक्षणार्थियों को केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भारत सरकार ने सर्टिफिकेट का वितरण किया. मौके पर बुद्धदेव महतो, डॉ दिलेश्वर प्रसाद, मासूम कुमार व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel