12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

59 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

59 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

गोला. झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम आइटीआइ (एनसीवीटी), गोला में मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत टेराकोटा कोर्स कर रहे 59 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ डीडीसी आशीष अग्रवाल व बीडीओ सुधा वर्मा थे. अतिथियों ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डीडीसी श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की तकनीकी ट्रेनिंग से ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. उन्होंने प्रशिक्षुओं को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. संस्थान के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया. ट्रेनिंग पदाधिकारी अतुल सौरभ ने संस्थान की उपलब्धियों और संचालित कोर्स की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संस्थान में आइटीआइ (एनसीवीटी) के तहत फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट और वेल्डर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर प्लेसमेंट इंचार्ज अभिषेक तिवारी, प्रशिक्षक संदीप कुमार, चंदन कुमार महतो, विनीत लिंडा, अभिषेक कुमार, राम बलराम व सुदीप मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel