पतरातू. एसएसभीएम पतरातू थर्मल में पिछले सत्र में आयोजित गो विज्ञान की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व प्रात:कालीन सभा में प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने सफल प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की. कक्षा नौ व 10 में 150 अंको की परीक्षा हुई थी. जिसमें ओनीत मुंडा, शालू सिंह, अनुष्का शर्मा को 148, स्वाति कुमारी को 146, अदिति कुमारी को 144 अंक मिला. बाल वर्ग में 100 अंकों की परीक्षा हुई थी. इसमें कक्षा छह से आठ के प्रतिभागी शामिल हुए थे. वार्तिक शर्मा, प्रतिज्ञा कुमारी, उत्सवी गौरी, सौम्या रानी, आदित्य प्रताप सिंह, शाश्वत कुमार, नैतिक कुमार, श्वेता कुमारी, पलक कुमारी, चाहत कुमारी, अक्षत चौधरी को 100 में 100 अंक मिले. शाश्वत पांडेय, आकाश प्रसाद, हर्षिका दुबे, उषा रानी, गौरी रानी, सृष्टि व शुभम कुमार सिंह को 98 अंक मिला. बच्चों को प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक, सचिव संजीत कुमार, आरएसएस के नगर गो सेवा प्रमुख सोनू मोदी, जिला गो सेवा प्रमुख राजकिशोर सिंह ने पुरस्कृत किया. सचिव संजीत कुमार ने कहा कि देशी गाय अपने आप में गुणों का भंडार है. देशी गाय का दूध अमृत के समान है. इसके दूध में लगभग सभी पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

