10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयतों को लेकर झामुमो ने कोलियरी प्रबंधन के साथ की वार्ता

रैयतों को लेकर झामुमो ने कोलियरी प्रबंधन के साथ की वार्ता

गिद्दी. झामुमो के बैनर तले रैयतों ने शनिवार को गिद्दी सी परियोजना पदाधिकारी मो शकील अख्तर के साथ वार्ता की. झामुमो के वरिष्ठ नेता लखनलाल महतो ने प्रबंधन से कहा कि जमीन क्लियर है, लेकिन डाड़ी पंचायत के कई रैयतों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है. झामुमो नेता ने प्रबंधन से रैयत परिवार के बेरोजगार युवकों को अविलंब वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था कराने की मांग की. इस पर कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी से स्टेटमेंट सिक्स क्लियर हो जाता है, तो एक माह के अंदर तीन रैयतों को नौकरी दी जायेगी. इसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है. प्रबंधन ने कहा कि विभिन्न खाता को लेकर 16 दिसंबर को गिद्दी सी में कानूनी जानकार व सीसीएल के आला पदाधिकारियों के साथ रैयतों की वार्ता करायी जायेगी. जो समस्या खड़ी हो रही है, इसे दूर किया जायेगा. कोलियरी प्रबंधन ने झामुमो नेता को वैकल्पिक रोजगार के संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. वार्ता में सुधीर सिंह, राजेश महतो, संदीप हांसदा, भोला मांझी, विजय हांसदा, अर्जुन मांझी, बिरसा मांझी, मानकी, किनू मियां, मो असलम, आर मांझी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel