11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..शहर में ब्रांडेड ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ी, पोताका मार्केट भी लोगों की पसंद

जाड़े का मौसम आते ही रामगढ़ शहर में गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ गयी है.

संजय शुक्ला रामगढ़. जाड़े का मौसम आते ही रामगढ़ शहर में गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ गयी है. शहर के अलग‑अलग बाजारों और दुकानों में लोग स्वेटर, जैकेट, हुडी, शॉल और अन्य वूलन परिधानों की खरीददारी कर रहे हैं. खासकर सीजनल मार्केट से लोग कपड़े लेना पसंद कर रहे हैं क्योंकि यहां कीमतें अपेक्षाकृत कम होती हैं. ग्राहकों की पसंद में भी बदलाव देखा जा रहा है. पहले लोग सामान्य कपड़ों पर ध्यान देते थे, लेकिन अब बड़े दुकानों और प्रतिष्ठानों में ब्रांडेड गर्म कपड़ों की खरीदारी को प्राथमिकता दी जा रही है. बगड़िया ब्रदर्स चट्टी बाजार और नेशनल स्टोर्स मेन रोड जैसे प्रतिष्ठित दुकानों में विभिन्न ब्रांडों के जैकेट, स्वेटर और हुडी की बिक्री बढ़ी है. आसपास के क्षेत्रों से भी लोग रामगढ़ आकर खरीददारी कर रहे हैं, जिससे कारोबार में वृद्धि हुई है.

शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी कमल कुमार बगड़िया ने बताया कि इस बार ग्राहकों का जोर खासकर विंड चिटर, जैकेट, स्वेटर, वूलन पजामा और स्वेटर सूट पर है. इनकी कीमतें तीन सौ से पंद्रह सौ रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं. वहीं नेशनल स्टोर्स के संचालक ललित जैन ने कहा कि मोंटे कारलो ब्रांड के स्वेटर, जैकेट और हुडी की मांग सबसे अधिक है. इसके अलावा लेडीज वूलन कपड़े, कोट, कार्डिगन, कुर्ती सेट, बच्चों के हुडीज और जेंट्स जैकेट भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. दुकानों में मुफ्ती, स्पाइकर, कीलर, पेपे, टाइम ऑप्सन, बिंग ह्यूमन और एरो जैसे ब्रांड भी मौजूद हैं.

रामगढ़ का सीजनल पोताला मार्केट भी ग्राहकों की पहली पसंद है. छावनी परिषद से सटे इस बाजार और थाना चौक के पास लगे कश्मीरी वूलन मेले में आम और खास सभी वर्गों के लिए कपड़े उपलब्ध हैं. लोग इसे सस्ता विंटर मार्केट मानकर यहां से खरीददारी कर रहे हैं.

दुकानदार कुंसांग ने बताया कि उनके यहां गर्म कपड़ों की बहुत बड़ी वेराइटी है. पुरुषों के लिए जैकेट एक हजार से 28 सौ रुपये तक, विंड चीटर पांच सौ से 15 सौ रुपये तक, पैरासूट जैकेट, वेलवेट और लैदर के कपड़े, ब्लेज़र और स्वेटर उपलब्ध हैं. महिलाओं के लिए लेडीज वूलन वेयर, जैकेट, कोट, कार्डिगन, कुर्ती सेट, लॉन्ग स्वेटर, मफलर और शॉल की विस्तृत श्रृंखला है. बच्चों के लिए भी हुडीज, जैकेट और वूलन सूट की अच्छी मांग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel