चैनपुर. मां दुर्गा के नौ रूप के दर्शन से ही मनुष्य के जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं. इसके कारण ही नवरात्र में हम सभी को मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. उक्त बातें बेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने कही. श्री कुमार बड़गांव बाजार टांड़ स्थित पूजा पंडाल में स्वचालित प्रतिमा के उदघाटन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि माता रानी सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें. मां दुर्गा की तरह हम भी अपने समाज की कुरीतियों को दूर करें. उन्होंने कहा कि पूजा को देखते हुए पंडाल के आस-पास पुलिस जवान तैनात हैं. टीएसएफ घाटोटांड़ के यूनिट हेड लीडर आदित्य कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा की शुभकामना दी. पंडित सनोज कुमार पांडेय ने ओपी प्रभारी को रक्षा सूत्र बांधा. इस अवसर पर अध्यक्ष मांडू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद, उपाध्यक्ष हेमलाल सिंह, नरेश प्रसाद, सुमेश्वर महतो, रिंकू प्रसाद, संजय पासवान, सचिव राजेश प्रसाद, सह सचिव महेश प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, विक्रम भगत, संतोष प्रसाद, लालेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार, सह कोषाध्यक्ष धीरज प्रसाद, संरक्षक अरुण प्रसाद, बसंत कुमार साहू, अनिल प्रसाद, संजय प्रसाद, संतोष प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, प्रेम प्रसाद, पंकज साहा, भोला रविदास, कन्हैया रविदास, रामअवतार प्रसाद, महावीर महतो, रामप्रसाद महतो, राजेश महतो, रघुनाथ प्रसाद, रामचंद्र साव, छोटन प्रसाद, फुलेश्वर प्रजापति, संजय प्रसाद, आनंद गुप्ता, तेजू महतो, महेंद्र प्रसाद,अवधेश प्रसाद,राजू यादव,सतेन्द्र प्रसाद, विरेन्द्र रविदास,संगम प्रजापति, श्रवण रविदास, धनंजय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

