मांडू. नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह से ही पूजा के लिए पूजा पंडालों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने मां के चरणों में नमन कर परिवार, समाज और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. क्षेत्र की पूजा समितियों में विशेष उत्साह देखा गया. पड़ाव दुर्गा पूजा समिति, मांडूडीह में आचार्य निरंजन पांडेय और पुजारी आशीष पांडेय ने श्रद्धालुओं से पूजा करायी. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, मांडूचट्टी में आचार्य पंकज शास्त्री व पुजारी प्रेम कुमार पांडेय ने अनुष्ठान कराया. सार्वजनिक पूजा समिति मांडू बस्ती में आचार्य वीरेंद्र पांडेय व पुजारी अरुण पांडेय ने भक्तों से पूजा करायी. दुर्गा पूजा समिति गरगाली में आचार्य सुमित पांडेय और पुजारी हरिओम पांडेय तथा दुर्गा पूजा समिति, बोंगाहरा में आचार्य गोवर्धन पांडेय और पुजारी श्रीकांत पांडेय ने मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करायी. अति प्राचीन शिव मंदिर परिसर स्थित मां वैष्णो मंदिर में आचार्य पीयूष पांडेय व पुजारी आनंद पांडेय ने पूजा करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

