10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दुर्गा की कृपा से भक्तों का होता है कल्याण : विधायक

मां दुर्गा की कृपा से भक्तों का होता है कल्याण : विधायक

रजरप्पा प्रोजेक्ट में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, ढाक और भक्ति गीतों से गूंजा क्षेत्र क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र है दुर्गा पूजा पंडाल रजरप्पा. शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी एवं रजरप्पा प्रोजेक्ट महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने किया. अतिथियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि मां दुर्गा शक्ति, शांति और समृद्धि की प्रतीक हैं. उनकी कृपा से ही भक्तों का कल्याण और क्षेत्र का विकास संभव है. इस दौरान जैसे ही प्रतिमा का पट खोला गया, मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडाल परिसर ढाक की थाप और भक्ति गीतों की गूंज से लगातार भक्तिमय बना रहा. मौके पर चंद्रशेखर चौधरी, मुखिया किरण कुमारी, गजेंद्र चौधरी, आरपी सिंह, रवींद्र प्रसाद वर्मा, अनिल प्रसाद, जगन रविदास, महेंद्र मिस्त्री, जगदीश महतो, प्रदीप पटवा, भानूप्रकाश चौधरी, बसंत महतो, संतोष पाल, राजेंद्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel